- पहला पन्ना
- धर्म
- 12 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

मिथुन राशि - रविवार प्रातः से मंगलवार दोपहर तक रूके कार्य में प्रगति, आर्थिक लाभ, नए कार्य में संलग्नता, नयी जानकारी, मान-सम्मान में वृद्धि, कार्य की प्रकृति में परिवर्तन, मन में नयीं उमंग, अच्छे विचार रचनात्मक कार्य करने को प्रेरित करेगें, मंगलवार दोपहर से वृहस्पतिवार तक संघर्ष के साथ सफलता, मेहमान का आगमन, घर में उत्सव, घरेलू सुख-सामग्री एवं परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य समस्या पर खर्च, थोड़ी मानसिक अशांति, व्यस्त दिनचर्या रहेगी. इस दौरान थोड़ा वक्त आवास के लिए या मनोरंजक कार्य के लिए निकालें इससे शांति मिलेगी. शुक्रवार - शनिवार लाभकारी परिवर्तन, छोटी-लंबी यात्रा, शुभ समाचार, नए कार्य में संलग्नता, पराक्रम बढ़ेगा.
Don't Miss